खेल l भारतीय क्रिकेटर हिटमैन रोहित शर्मा कल भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी को अलविदा कह दें तो हैरानी नहीं होगी. बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीजे के पांचवें और अंतिम टेस्ट से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टीम मैनेजमेंट द्वारा बेहरमी से बाहर रखने की सूचना यंग क्रिकेटर्स को हिलाकर रख दिया है. रोहित शर्मा के प्रशंसक तो शोक में डूब गए हैं. हालांकि रोहित शर्मा के साथ पहली बार नहीं हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए हिटमैन रोहित शर्मा को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर होने की खबर लगातार सुर्खियों में है. अभी इस खबर को लेकर क्रिकेट जगत में घमासान मचा हुआ है.ठीक मैच से एक दिन रोहित शर्मा की सिडनी टेस्ट से विदाई कई सवाल खड़े कर रहे हैं. टीम मैनेजमेंट सीरीज के बाद भी यह फैसला ले सकती थी. रोहित शर्मा के फैन्स को तगड़ा झटका तब भी लगा था जब मुंबई इंडियन्स को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले को फ्रेंचाइजी ने एक झटके में कप्तानी से हटा दिया था. रोहित शर्मा, जिन्होंने कप्तानी और बल्लेबाजी 5 बार मुंबई को विजेता बनाया था, उस दिन भी फैन खून के आंसू रोए थे.
रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने के फैसले के पीछे की पूरी कहानी कुछ साफ नहीं है कि आखिर रोहित शर्मा ने खुद टीम हित में यह फैसला लिया या टीम मैनेजमेंट अथवा कोच गौतम गंभीर द्वारा यह निर्णय लिया गया. कुछ उड़ते-उड़ते सुना गया है कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्म के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसका नतीजा हुआ कि बीच सीरीज में किसी खिलाड़ी को नहीं, बल्कि टीम के कप्तान को ड्रॉप कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर होने की खबर लगातार सुर्खियों में है. अभी इस खबर को लेकर क्रिकेट जगत में घमासान मचा हुआ है.ठीक मैच से एक दिन रोहित शर्मा की सिडनी टेस्ट से विदाई कई सवाल खड़े कर रहे हैं. टीम मैनेजमेंट सीरीज के बाद भी यह फैसला ले सकती थी.
पांचवें और सिडनी टेस्ट के लिए कार्यवाहक कप्तान बनाए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अलग ही कहानी कह रहे हैं. एक बयान में उन्होंने कहा कि, रोहित शर्मा ने सिडनी में होने वाले पांचवें और अंतिम मैच में आराम करने का विकल्प चुना है. यह बात कितने दिनों तक छिपी रह सकती है. अगली सीरीज में अगर रोहित कप्तानी करते दिखे तो हकीकत सामने आएगी, लेकिन ज्यादा संभावना है कि अपमानित महसूस कर रहे रोहित उससे पहले टेस्ट से विदाई की घोषणा कर दें.
बकौल कार्यवाहक कप्तान, टॉस के समय ब्लेज़र पहनकर आए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पुष्टि करते हुए कहा कि रोहित शर्मा ने खुद अंतिम टेस्ट मैच के लिए आराम करने का विकल्प चुना है. बुमराह ने कहा कि उनके द्वारा आराम करने का विकल्प चुनना दिखाता है कि भारतीय टीम में बहुत एकजुटता है.
भारत के लिए 24 टेस्ट मुकाबले में कप्तानी कर चुके रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत, 9 में हार और 3 मुकाबले ड्रा खेले हैं. उनकी जीत का औसत 50% है.आकड़ों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा मुकाबले में रोहित का आकंड़ा दूसरे कप्तानों से बेहतर है.