आक्रोशित छात्राओं ने उक्त मामले की सीहोर कलेक्टर से शिकायत की, और अधीक्षक पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है
मध्य प्रदेश l दरअसल पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सीहोर की बार्डन नीना मगरैया पर छात्रावास की छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास में अपने रूम में पढ़ाई कर रही एक छात्रा का आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप ग्रुप मे वायरल किया गया है इसका विरोध करने पर अधीक्षक द्वारा छात्राओं से अपशब्द भी कह गए हैं, इस घटना से छात्रावास की सभी छात्राएं आहत हैं तो मानसिक रूप से परेशान है,
घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने अपनी मां एवं अन्य छात्राओ के साथ सीहोर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.

वही पीड़ित छात्रा ने बताया कि मैं अपने टेबल पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी उस दौरान मुझे गर्मी लग रही थी तो मैं शॉर्ट्स कपड़े पहने थे , जिसका फोटो खींचकर अधीक्षक मैडम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, उसके बाद में पूरी तरह से टूट चुकी हूं और मानसिक परेशान हो रही हूं,
वही इस संबंध में सीहोर कलेक्टर ने वही रटा रटाया जवाब देकर अपनी औपचारिकता पूरी की , सीहोर कलेक्टर ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी,