खेल l 2025 की पहली इंटरनेशनल हैट्रिक दर्ज हो गई. तीक्ष्णा ने न्यूजीलड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में हैट्रिक ली. उन्होंने अपनी हैट्रिक दो ओवरों में पूरी की.तीक्ष्णा वनडे में हैट्रिक में लेने वाले सातवें श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए. इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज की शानदार हैट्रिक के बावजूद श्रीलंका की टीम सीरीज को गंवा बैठी. मेजबान न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 113 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड में पहली बार श्रीलंका का कोई गेंदबाज वनडे में हैट्रिक लेने में सफल रहा.
तीक्ष्णा ने 37वें ओवर की पहली ही गेंद पर मैट हेनरी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. हेनरी को सब्सिट्यूट फील्डर नुवानिंडू फर्नांडो ने कैच किया. वह एक रन बनाकर आउट हुए. तीक्ष्णा ने मैच में 8 ओवर की गेंदबाजी कर 44 रन खर्च किए और 44 रन देकर हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए. उन्होंने चौथा विकेट मार्क चैपमेन के रूप में लिया जो 52 गेंदों पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 37 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए. ओपनर रचिन रवींद्र 63 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था. मार्क चैपमेन ने 52 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली. वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ने के दौरान चैपमेन ने रचिन रवींद्र के साथ शतकीय साझेदारी भी की. रवींद्र ने वनडे करियर की चौथी फिफ्टी रही.जवाब में श्रीलंका की टीम 30.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई. मेहमान टीम की ओर से कामिंडू मेंडिस ने सबसे ज्यादा 64 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ रूर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
बारिश की वजह से मुकाबले को 37-37 ओवर का कर दिया गया था. महीश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) ने न्यूजीलैंड की पारी के 35वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने 37वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. तीक्ष्णा के वनडे करियर की यह पहली हैट्रिक है. उन्होंने अपनी हैट्रिक में सबसे पहले मिचेल सैंटनर को अपना शिकार बनाया.उन्होंने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए. तीक्ष्णा ने 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैंटनर को चामिंडू विक्रमसिंघे के हाथों कैच कराया. इसके बाद अगली ही गेंद पर नाथन स्मिथ को कामिंडू मेंडिस के हाथों कैच कराया.