मनेन्द्रगढ़ l मानवता को शर्मसार करने वाली घटना मनेन्द्रगढ़ जिले में बार बार देखने को मिल रहा है मनेन्द्रगढ़ विधानसभा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का विधानसभा है और स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा में ही स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी बड़ी लापरवाही सामने आई है स्वास्थ्य विभाग के चीर घर जो कि 65 लाख की लागत से आधुनिक मशीने लगाए गए बावजूद इसके दो दिन पहले एक ग्रामीण की डेम में डूबने के बाद मृतक को फ्रिज में रखा गया था वह फ्रिज खराब था आज सुबह जब परिजन पहुँचे बॉडी के लिए तो बदबू इतना ज्यादा था कि परिजन वही बॉडी छोड़कर काफी दूर खड़े हो गए परिजनों का आरोप है कि खराब फ्रिज में रखने से बॉडी से बदबू आ रही है ऐसी हालत में हम कैसे घर ले जाये कैसे दाह संस्कार करें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मृतकों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही चीर घर मे लगे 5 फ्रीजर सभी खराब है.
