अंबिकापुर l मासूम सहित 04 की मौके पर ही दर्दनाक मौत,07 गंभीर रूप से घायल व अन्य लोगों को आई मामूली चोटें,
बोलेरो वाहन में 11 से ज्यादा लोग थे सवार,
किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहें बोलेरो सवार सभी लोग,
सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास मुख्य मार्ग NH43 की घटना,

मौके पर पहुंची सीतापुर पुलिस की टीम,
मृतकों की बॉडी और सभी घायलों को लाया गया सीएचसी सीतापुर,
तेज रफ्तार के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा,
मौके पर गुस्साए भीड़ ने ट्रक में लगाई आग,
