कोरबा l कोरबा बीती रात में एक कार चालक ड्राइवर ने नशे की हालत पर कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर प्रेस कांप्लेक्स के पास नशे की हालत में ठेले और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था,

जिसकी जांच में कोरबा पुलिस जांच में जुटी हुई थी, फिलहाल कोरबा पुलिस ने आज कार चालक ड्राइवर को धर दबोच लिया और कड़ी कार्यवाही की ,थाना प्रभारी ने बताया कि चालक नशे की हालत में था और कई ठेले और बाइक को नुकसान पहुंचा था जिससे लोगों में डर का भय बन गया था।

कार चालक को कोरबा पुलिस ने पकड़ने के बाद कोरबा के शहर पर चालक का जुलूस निकाला। खतरनाक ड्राइविंग से लोग हुए भयभीत, सूचना के बाद जांच में जुटी CSEB पुलिस, ट्रांसपोर्ट नगर के इंडियन कॉफ़ी हाउस के पास की घटना।

