राजनांदगांव। गणेश पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को को मुखबिर की सूचना पर वेसलियन स्कुल के पास राजनांदगांव आम स्थान पर आरोपी प्रदीप सिन्हा अपने हाथ में चाकू रखा है और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं। सूचना पर तत्काल स्टाॅफ भेजकर घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम व पता प्रदीप सिन्हा पिता विजय सिन्हा उम्र 23 साल साकिन स्टेशनपारा वार्ड न0 12 ओपी चिखली थाना कोतवाली बताया कि आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत सबूत पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 752/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।