भोपाल l भोपाल के अयोध्यानगर थाना पुलिस ने कालोनी में घुसकर तीन बजे रात को हवाई फायर कर अपना रौब झाड़ने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अनिकेत ठाकुर रायसेन जिले का जमींदार बताया जा रहा है जो अपने तीन दोस्तों के साथ रात तीन बजे अयोध्या बायपास स्थित शीतल पैराडाइज कालोनी में एसयूवी कार लेकर घुस गया और 12 बोर की लाइसेंसी राइफल से एक के बाद एक तीन फायर किए कालोनी में अचानक आधी रात को हुई फायरिंग से रहवासी दहशत में आ गए उन्होंने अयोध्यानगर थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार किया है .

वही एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया हमे एक शिकायत मिली थी जिसके के बाद हमने कालोनी में लगे सीसीटीवी देखने के बाद 23 वर्षीय आरोपित अनिकेत ठाकुर को पकड़ा है जो रायसेन का रहने वाला है उसके दोस्त का जन्मदिन था दोस्त घर पर नहीं मिला तो कॉलोनी में हंगामा कर दिया.