मध्य प्रदेश l मां नर्मदा सेवा परिक्रमा के तहत मां नर्मदा पथ के परम तपस्वी अवधूत संत श्री दादा गुरु का तीसरी बार नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं उनके साथ बड़ी संख्या में भक्तजन दादा गुरु के दर्शन और चरण वंदना के लिए शामिल हो रहे हैं।
आज शाम को दादा गुरु बुधनी पहुंचे जहां स्थानीय वेदिका गार्डन में उनके विश्राम की व्यव्स्था का इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव ने श्री दादा गुरु को माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर बुधनी नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय, भाजपा नेता अर्जुन मालवीय, राजेश पाल साहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि ओर नगरवासी शामिल हुए।
वहीं शाम वेदिका गार्डन में भजन कीर्तन के साथ मां नर्मदा की आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में नगर साहित आसपास के क्षेत्र से आए श्रद्धालू शमिल हुए।
बता दें नर्मदा के महान संत दादा गुरू इन्होंने मां नर्मदा गंगा की स्वच्छता, पवित्रता और नर्मदा धरा, प्रकृति, धेनु के संरक्षण के लिए 4 सालों से अकल्पनीय निराहार साधना का महाव्रत लिया है।
गुरुदेव के साथ बड़ी संख्या में अनुयायी भी चल रहे….
कार्तिक पूर्णिमा पर ओंकारेश्वर से गुरुदेव पैदल नर्मदा सेवा परिक्रमा पर तीसरी बार निकले हैं। नर्मदा पथ पर आने वाले सभी स्थानों पर रोजाना दादा गुरु के सत्संग, प्रवचन के श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल हो रहे हैं। नर्मदा परिक्रमा में भी गुरुदेव के साथ बड़ी संख्या में उनके अनुयायी चल रहे हैं। जगह जगह लोग उनके दर्शनों के लिए सड़क किनारे खड़े हुए देखे गए इस अवसर पर दादा गुरू ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया।