मनोरंजन l बिग बॉस 18 में इस बार का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है। घर में जहां एक तरफ सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। वहीं, दूसरी तरफ इस वीक एक नहीं बल्कि डबल एविक्शन होने की खबर है। कहा जा रहा है कि, ‘मिड वीक एविक्शन’ में एक वाइल्ड कार्ड हसीना के बाहर होने की खबर है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है।
बिग बॉस के घर में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री एडन रोज, और यामिनी मल्होत्रा ने एंट्री ली थी। कुछ दिन पहले रिश्तों का टेस्ट में भी बिग बॉस ने अल्टीमेटम दिया था। वहीं, अब इन तीनों पर ही खतरा मंडरा रहा है। खबर आ रही है कि ‘मिड वीक एविक्शन’ में अदिति मिस्त्री को घरवालों ने एविक्ट कर दिया है इस बात को लेकर अब तक पुष्टि नहीं की गई है।