भोपाल l अल्ट्राटेक कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित कुल 02 आरोपीयो को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने नोयडा उ.प्र. से किया गिरफ्तार.

नौकरी करने के इच्छुक बैरोजगार युवाओ को करते थे टारगेट । नौकरी करने के इच्छुक बैरोजगार युवाओ का, ऑनलाईन खरीदते थे डाटा।नौकरी करने के इच्छुक लोगो को अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी मे नौकरी देने का देते थे झांसा ।
लोगो को विश्वास दिलाने के लिये कम्पनी के नाम की फर्जी मेल ID बनाकर करते थे मेल।लोगो को कम्पनी की फर्जी मेल ID से फर्जी JOINING LATTER बनाकर भेजते थे।अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी का JOINING LATTER व मेल बनाने के लिये CHATGPT का करते थे उपयोग।लोगो को कम्पनी मे रजिस्ट्रेशन, मेडीकल कराने, रहने व अन्य फीस के नाम पर कराते थे पैसा ट्रान्सफर।