मध्य प्रदेश l ऊमरी टोलप्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट एवं गोली चलाने वाले आरोपियों की आज सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई,मुठभेड़ सिकाहटा एवं विलाव के बीच बीहड़ में सुबह करीब 5 बजे के तकरीबन हुई इसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी दोनों आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल रविवार शाम के करीब 7 बजे ऊमरी टोलप्लाजा पर तीन मोटरसाइकिलों से आए 9 बदमाशो ने ताबतोड़ फायरिंग कर दी थी इस घटना में टोल के दो कर्मचारी बबलू पंडित एवं रमेश यादव घायल हो गए थे इसमें एक कर्मचारी के पैर में गोली लगी थी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था,पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहिचान की।

मछंड के नजदीक बगियापुरा निवासी अनुज राजावत के साथ करीब 6 महीने पहले टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता करना एवं टोल लेने को लेकर विवाद हुआ था इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर गोली चलाई थी।
आज सुबह पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी अनुज राजावत उसका साथी भोला गुर्जर निवासी पारसेन ग्वालियर एवं गजेंद्र भदौरिया तीनों I10 कार में सवार होकर विलाव के रास्ते अनुज राजावत के गांव बगिया पुरा जा रहे है पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो भोला गुर्जर के दाएं एवं अनुज के बाएँ पैर में गोली लगी वहीं तीसरे आरोपी गजेंद्र भदौरिया ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ आरोपियों का उपचार किया जा रहा है।