यूपी के पूर्व मंत्री और कुंडा से विधायक राजा भैया पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्रा अब आखिरी दौर में हैं, कल 29 नवंबर को ओरछा में यात्रा का समापन होगा. इससे पहले यात्रा के आठवें दिन कई बड़े नेता बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे. और उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर बड़ा बयान दिया. राजा भैया ने कहा कि इस तरह की यात्राओं की आज देश को जरूरत हैं, क्योंकि हिंदुओं की यात्रा है. यात्रा में पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मोहन सरकार में मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भी शामिल हुए.
राजा भैया ने कहा ‘पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ से शुरू की गई यह यात्रा एक सकारात्मक और सराहनीय पहल है, क्योंकि देश में कुछ नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे हैं, जिससे हमारा राष्ट्र कमजोर हो रहा है. क्योंकि जातिवाद अगर नहीं होगा तो यह देश हित में होगा और हिंदू हित में भी होगा. इसलिए देश में जातिवाद नहीं होना चाहिए. बाबा बागेश्वर की यह यात्रा धर्म हित और राष्ट्र हित में हो रही है. राजा भैया ने कहा कि एक ही यात्रा से सबकुछ तो बदलना मुश्किल हैं,
यह यात्रा एक शुरुआत हैं इसलिए देश में ऐसी यात्राएं होती रहनी चाहिए, क्योंकि इस तरह के आयोजनों से समाज में स्थायी बदलाव लाया जा सकेगा.’यात्रा के जरिए हिंदू समाज को एकजुट करने का एक बड़ा प्रयास हुआ है, क्योंकि जब हिंदू समाज आपस में संगठित होगा तो वह देश और धर्म दोनों के लिए सही होगा और इसे राष्ट्र भी मजबूत होगा. हिंदू समाज और राष्ट्र दोनों को नई दिशा मिल सके इसलिए इस तरह की यात्राओं का सिलसिला जारी रहना चाहिए.’ बता दें कि राजा भैया उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक है.