उत्तर – प्रदेश l उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनमानस को उस समय राहत मिली जब सुबह तड़के काले घने बादलों ने ढेरा डाल लिया और शुरू ही झमाझम बारिश झमाझम बारिश से जहां लोगों के चेहरे खिल उठे वही कही कही ओला वृष्टि सूचना मिल रही है जोरदार बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है वहीउत्तर प्रदेश के कानपुर के कई इलाकों में आसपास हुई बारिश की वजह से किसानों के खेत में पड़ी कटी फसल को भारी हुआ नुकसान हुआजिसमें कि आज शहर के कानपुर में नगर निगम के दावों की पोल भी खुल गई है सीजन की पहली बारिश से जगह-जगह जल भराव भी दिखाई दे रहे हैं.

किसानों की माने तो सुबह की भीषण बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रेडी है।क्योंकि गेहूं की फसल पकी हुई खड़ी है बस कटने वाली थी कुछ किसानों ने तो कताई शुरू कर दी है जो इस बेमौसम बारिश से भीग कहर खराब हो गए यह बारिश हरि सब्जी के किसानों के के लिए थोड़ी फायदे मंद है।