उत्तराखंड l उत्तराखंड सरकार आगामी कैबिनेट बैठक में मिलेट्स नीति लाने जा रही है माना जा रहा है कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मोटे अनाज की पैदावार अच्छी हो सकती है और आज विश्व भर में मिलेट्स की भारी मांग है ,, बेहतर स्वास्थ्य के लिए मिलेट्स को लाभदायक भी माना जाता है ऐसे में सरकार भी उत्तराखंड में इस नीति को लाकर मिलेट्स को बढ़ावा देने जा रही है,, लेकिन यह भी सच है की पहाड़ी भू भाग में जंगली जानवरों के आवागमन के कारण आज खेती करनी बहुत कठिन हो गई है और खेती बंजर होती जा रही है अब सरकार की यह नीति उन बंजर पड़े खेतों को अवाद करने में कितनी कारगर साबित होगी यह भी देखने वाली बात होगी.
