रायपुर l विधानसभा में महतारी वंदन योजना को लेकर आज सदन में खूब हंगामा हुआ ,मामले में विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया…..कांग्रेस की तरफ से ये मुद्दा विधायक उमेश पटेल ने उठाया ,
विपक्ष का आरोप था कि महतारी वंदन योजना की 1000 रुपये राशि विधवा पेंशनधारी और बुजुर्ग पेंशनधारियों को 500 रुपये काटकर वितरित किया जा रहा है…..
विपक्ष का कहना था कि अंतर राशि काटकर परित्याक्ता व बुजुर्ग पेंशनधारियों को वितरित करना उचित नहीं है….उन्हें पूरी राशि वितरित की जाये…..इस विषय में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े नके जवाब देते हुए कहा…..
कि योजना के प्रथम पंजीयन के दौरान 70 लाख 27 हजार 154 हितग्राही थे,जबकि वर्तमान स्थिति में 69 लाख 63 हजार 621 हितग्राही लाभ ले रहे हैं, 63 हजार 533 हितग्राहियों की संख्या में कमी आई ,मृत्यु, डबल पंजीयन, अपात्र होने की वजह से कमी आयी ,फर्जी नाम से लाभ लेने का मामला प्राप्त नही हुआ है……