उत्तर प्रदेश l खबर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से आ रही है, जहां मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सुंगुलपुर कालुपुर ग्राम सभा में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की वजह से दो रिहायशी मड़हे जलकर खाक हो गए। इस आगजनी में लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई, और पीड़ित परिवारों के पास अब खाने के लिए अन्न तक नहीं बचा।

बताया जा रहा है कि सुंगुलपुर कालुपुर में कुछ महीने पहले ही विद्युतीकरण हुआ था, लेकिन बिजली विभाग ने अधूरे काम छोड़ दिए। इसी लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी और शोभावती देवी और बिहारी पटेल के घर जलकर राख हो गए।
पीड़ित शोभावती देवी का तीन मड़हे, एक भैंस, एक बकरी का बच्चा, बच्चों के डॉक्यूमेंट और राशन सब जल गया। वहीं, बिहारी पटेल का मड़हा, घर का सारा सामान और अनाज भी राख हो गया।
मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने ₹2000 की तत्काल सहायता दी और प्रशासन से और मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या बिजली विभाग की इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई होगी?
अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन पीड़ित परिवारों की कितनी मदद करता है और क्या दोषियों पर कोई कार्रवाई होगी? या फिर गरीब परिवारों को ऐसे ही अपने हाल पर छोड़ दिया जाएगा?