मनोरंजन l एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्मों से रिटायरमेंट लेने के फैसले से सभी को चौंका दिया है. एक्टर ने सोमवार सुबह घोषणा की कि वह साल 2025 से फिल्मों से दूरी बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई योग्य अवसर मिलता है तो वह फिर से सुर्खियों में आएंगे. हालांकि, एक्टर ने अभी तक ये क्लियर नहीं किया कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा फैसला अचानक क्यों ले लिया?
‘आखिरी 2 फिल्में और कई साल की प्यारी यादें…’ यही वो लाइन है जो मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखी है. वाकई विक्रांत मैसी की ये पिछली दो फिल्में ’12th फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शानदार रहीं. इन फिल्मों के जरिए न सिर्फ विक्रांत की पॉपुलैरिटी बढ़ी बल्कि दर्शकों को उनका एक अलग अवतार भी देखने को मिला. अभी दर्शक सोच रहे होंगे कि विक्रांत की अगली फिल्म कब आएगी और उसका सब्जेक्ट क्या होगा, लेकिन उससे पहले विक्रांत ने सोमवार को अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको चौंका दिया.
पोस्ट में बताया गया कि वो रिटायरमेंट ले रहे हैं. वाकई उनका ये पोस्ट सबको चौंका देने वाला है. वो भी ऐसे वक्त में जब उनका फिल्मी करियर अपने पीक पर है. खैर, सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने पोस्ट में रिटायरमेंट की वजह क्या बताई है? विक्रांत लिखते हैं, ‘पिछले कुछ साल और उससे पहले के कई साल काफी अच्छे रहे. मैं आप सभी को आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं. अब जिंदगी में आगे बढ़ते हुए मुझे एहसास हुआ कि अब समय आ गया है कि मैं एक पिता, एक पति, एक बेटा और एक एक्टर के तौर पर घर लौटूं. साल 2025 में आप मुझे आखिरी बार स्क्रीन पर देखने वाले हैं. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की प्यारी यादें. इस बीच बाकी सब चीजों के लिए शुक्रिया.’
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की रिलीज से पहले से ही वह थोड़े परेशान लग रहे थे. दैनिक भास्कर के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि उन्हें वॉट्सऐप और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने बताया था कि कुछ लोग इन प्लेटफॉर्म के जरिए उनके 9 महीने के बच्चे का नाम भी बीच में ला रहे हैं और वह अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंतित हैं.