विधायक ने जताई नाराजगी, सस्पेंड करने के दिए निर्देश
, राजिम. ग्राम पंचायत तरीघाट में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू का ग्रामवासियों ने बाजे-गाजे और जमकर आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाया था, जहां ग्रामीण अपनी मुलभूत सुविधाओं सहित रोजगार मूलक मांगों को लेकर आवेदन किया. कार्यक्रम में एक किसान ने विधायक के सामने पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए नायब तहसीलदार शशि नर्मदा को जांच कर तुरंत सस्पेंड करने की बात कही.
जनशैलाब को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और राजिम में कमल फूल खिलाने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं. विधायक साहू ने कहा, गांव- गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाकर आप लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान तरीघाट निवासी किसान श्याम लाल साहू ने पटवारी कोमल लाल वर्मा पर 1600 रुपए की रिश्वत लेने की बात खुली मंच पर रखी. किसान ने पैसे की बात तो कह दी मगर कितने रुपए लिए उसे बोल नहीं पा रहे थे, जिस पर विधायक ने बिना डर भय बोलने को कहा. फिर किसान ने बताया कि मेरे नाम पर 5 काठा का खेत होने की जानकारी पटवारी द्वारा दिए जाने पर उन्होंने कहां था रिकार्ड दुरुस्त कर आपको जमीन मिल जाएगी. इसके चलते उनके द्वारा पैसे की मांग करने पर मेरे द्वारा ग़रीबी व तंग हाल जिंदगी जीने के चलते 1600 रुपए दिया गया था.
किसान ने बताया कि तकरीबन साल गुजर जाने के बाद भी पटवारी ने मुझे जमीन नहीं दिया. इस संबंध में पूछने पर कुछ बताया नहीं जा रहा. इसके चलते मुझे किसान समान निधि का पैसा नहीं मिल पा रहा है. मौके पर किसान द्वारा आपबीती बताए जाने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए नायब तहसीलदार शशि नर्मदा को जांच कर तुरंत सस्पेंड करने की बात कही. विधायक ने सर्व समाज के लिए टीनासेट बर्तन जैसे सर्वजनिक कार्य के लिए घोषणा की. आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 पहुंचकर विधायक ने पूजा-अर्चना कर फीटा काट कर लोकार्पण भी किया.
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच व वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी विजय कंडरा जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजू साहू, बोधन साहू, सरपंच जया साहू, पंच कोमल साहू, चिमन वर्मा, युगल साहू सहित पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामवासी एवं पंच उपस्थित थे. विधायक रोहित साहू आज विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर तरीघाट पहुंचे, जहां सरकार की योजनाओं से लाभान्वित व सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया