ब्यूटी l अगर आप अपने बालों को घना और लंबा बनाना चाहते हैं तो इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं हर किसी महिला की चाहत होती है घने लंबे और खूबसूरत बाल आजकल के इस बिजी शेड्यूल में बालों का झड़ना आम हो गया है ,धीरे-धीरे बढ़ता एक आम समस्या बन गई है, महिला अपने छोटे बालों से परेशान है, तो इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर अपने बालों को लंबा कर सकते हैं इस नुस्खे को रात में सोने से पहले लगाने से आपके बालों की ग्रोथ तेजी से होगी और वह कुछ ही महीना में लंबे और घने हो सकते हैं,
प्याज के रस को बाल में लगाने से आपके बालों की ग्रोथ तेजी से होगी प्याज में सल्फर भरपूर मात्रा में पाया जाता है ,जो बाल की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है, प्याज का रस बाल में लगाने से जड़े मजबूत होती है उनका झड़ना कम होता है इसके साथ ही यह बालों को घना और चमकदार बनाने में मदद करता है.
आईए जानते हैं कैसे इस्तेमाल करें प्याज के रस को अपने बालों में….
कद्दूकस किए हुए प्याज को एक कपड़े से छानकर उसका रस निकाल कर इस रस को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह हल्के हाथों से मसाज करें, रस को कम से कम 30 मिनट तक या रात भर छोड़ दे सुबह अपने बालों को शैंपू से धो ले इस नुस्खे को हफ्ते में दो-तीन बार जरूर आजमाएं कुछ ही महीने में आपके बालों की ग्रोथ में फर्क नजर आएगी.

बालों के लिए यह नुस्खा एक लोकप्रिय नुस्खा है प्याज के रस को बालों में लगाने से बाल लंबे और घने होते हैं ,लेकिन क्या यह सच है ?प्याज के रस में सल्फर नामक एक तत्व होता है जो बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी है सल्फर वालों को मजबूत बनाने और टूटने से बचते हैं और प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है जो बालों को नुकसान से बचाता है इससे आपकी बालों की ग्रोथ तेजी से होने लगती है.