धमतरी..कुछ साल पहले धमतरी के गंगरेल बांध और आसपास गांवो में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर सडको में घूमते मिलता था….लेकिन अब इस क्षेत्र में मोर विलुप्ती के कगार पर पहुंच गए है….स्थानीय लोगो का कहना है कि लगातार शिकारियों के व्दारा मोरो का शिकार हो रहा है….जिस पर रोक लगाने वन विभाग व्दारा कोई पहल नही किया जा रहा है….जिसके चलते अब मोरो की संख्या कम हो रही है….दरअसल गंगरेल बांध क्षेत्र के ग्राम खिडकीटोला, तुमराबहार,डांगीमाचा, तुमा बुजुर्ग,विश्रामपुर और कसावाही के आसपास के गांव में मोर सुबह व शाम होते ही सडको में देखने को मिल जाते थे…लेकिन पिछले कुछ समय से मोर सड़कों पर दिखाई नहीं देता….स्थानीय लोगो का कहना है कि गंगरेल बांध के आसपास के गांव में सुबह व शाम को शहर व गांव के कुछ लोग बंदूक लेकर वहां जाते हैं…और मोर का शिकार करते हैं….बताते है कि शिकारी इनके मांस के लिए इनका शिकार करते है और उनके पंखो को गांव वालो को दे देते है…..साथ ही बाहरी लोग गांव वालो को पैसे देकर मोरो का शिकार करवाते है….पक्षी प्रेमियों का कहना है कि अगर वन विभाग राष्ट्रीय पक्षी मोर का सरंक्षण करते है तो ईलाके में पर्यटन को काफी बढावा मिलेगा….बहरहाल वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में मोर संरक्षण और संर्वधन के लिए काम किया जा रहा है….साथ ही वन विभाग का कहना है कि अभी तक शिकार की कोई सुचना नही मिली है.
Trending
- कुसमी पुलिस ने नाबालिक से बलात्कार करने एवं जांच करने की धमकी देने के मामले में युवक को गिरफ्तार..
- सीहोर की पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की अधीक्षक ने छात्रा की आपत्तिजनक फोटो की सोशल मीडिया पर वायरल..
- कांटे की टक्कर होगी कोलकाता और चेन्नई के बीच में…
- एमसीबी जिले में मौत के सुरंग में पिछले 1 सालों में 6 मौत हो चुकी है….
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खल्लारी में कंवर-पैंकरा समाज के महासभा में हुए शामिल….
- उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनमानस को उस समय राहत मिली जब सुबह तड़के काले घने बादलों ने ढेरा डाला…
- बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे पहुंचे हल्द्वानी, युवाओं को दी नशे से दूर रहने और एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह.
- अल्मोड़ा में देर शाम हुई तेज ओलावृष्टि, फलों और फसलों को नुकसान…