लोहाघाट l डॉक्टर अंबेडकर के पग चिन्हो पर चलने का लिया संकल्प, पूरे देश में आज संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है। चंपावत जिले के लोहाघाट में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती को काफी धूमधाम से मनाया।

सर्वप्रथम बाबा साहेब की मूर्ति में माल्यार्पण का उनका आशीर्वाद दिया गया । यूथ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री व चंपावत जिला प्रभारी रमेश रौतेला व यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को देश का सच्चा सपूत बताते हुए कहा बाबा साहब ने हमेशा समाज के कमजोर व पिछड़े समाज को ऊंचा उठने के लिए कार्य किया ।उन्हीं के लिखे संविधान की बदौलत आज देश चल रहा है ।
डॉक्टर अंबेडकर विद्वान होने के साथ-साथ सच्चे देशभक्त थे उनके पग चिन्हो पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रकाश महरा ,लोकेश पांडे ,जीवन सिंह बिष्ट ,अजय गोरखा सहित कई यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।