रायपुर। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के बालरूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भगृह में विराजित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसे लेकर सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में अग्रसर समाज सेवी सामाजिक समरसता प्रमुख राकेश अग्रवाल की ओर से अयोध्या से आए हुए अभिमंत्रित पूजित अक्षत कलश को राजधानी रायपुर के श्री पंचधाम मंदिर टाटीबंध कॉलोनी में विराजित किया गया. इसके बाद अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह यात्रा श्री पंचधाम मंदिर से निकलकर 5 किलो मीटर क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए राधा कृष्ण मंदिर अर्थात एम्स के सामने तक की गई. शोभायात्रा के बाद भोजन प्रसादी का वितरण किया गया. यह विशाल शोभा यात्रा में श्री राम दरबार के सभी पात्र और भक्तों की ओर से निरंतर पुष्प वर्षा के साथ भव्य आतिशबाजी की गई.छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक लल्लू महाराज के लाइव कार्यक्रम ने शोभायात्रा को राममय बना दिया. इस विशाल शोभा यात्रा में 3,000 से ज्यादा मातृशक्ति, 2,500 से ज्यादा प्रबुद्धजन और बच्चे शामिल हुए. रामभक्त भगवा ध्वज लहराते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जयघोष के साथ यह यात्रा अपनी पूर्णता को प्राप्त हुई. इस कार्यक्रम की ये विशेषता रही कि इसमें सभी समाज और सभी वर्ग के लोगों ने सहयोग दिया और सम्मिलित हुए. 25 से ज़्यादा स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत और पूजन किया गया.
Trending
- सीएम मोहन यादव की सोशल मीडिया पोस्ट _
- अवैध रेत उत्खनन पर नगरवासियों का फूटा गुस्सा, नेशनल हाइवे पर धरना प्रदर्शन…
- सरकार के द्वारा एक बार फिर कर्ज लेने पर बोले पीसी शर्मा..
- सीएम डॉ मोहन यादव का बयान.मोदी जी के 11 साल पूरे होने पर खास कार्यक्रम होंगे,,,
- सत्यमेव जयते के चलते लगा करोड़ों का फटका, आमिर खान को चुकानी पड़ी भारी कीमत,,,
- उत्तराखंड में वर्ष 2030 तक राज्य के 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार…
- डोंगरगढ़ जनपद में 15वें वित्त आयोग का पैसा आवंटन में भेदभाव लगा..
- एक माह में 40325 श्रदालुओं ने तुंगनाथ धाम में लगाई हाजिरी,