उत्तर प्रदेश l भोजीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी एक डबल डेकर बस तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतकों की पहचान आशीष (30) पुत्र घनश्याम और बस हेल्पर लल्लन पुत्र आशु, दोनों निवासी भावनगर, गुजरात के रूप में हुई है। वहीं, सुधीर, विनोद और इंद्रावती गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बस में मची चीख-पुकार, श्रद्धालुओं में दहशत

गुजरात के भावनगर से श्रद्धालुओं को लेकर निकली यह बस महाकुंभ में दर्शन कराने के बाद हरिद्वार जा रही थी। रात करीब 2 बजे जैसे ही बस भोजीपुरा के बिलबा पुल पर पहुंची, ड्राइवर का नियंत्रण बस से हट गया और वह सामने चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।