उत्तराखंड l बीजेपी ने 18 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। जहां पांच जिला अध्यक्षों को रिपीट किया है, वहीं 11 जिला अध्यक्षों के नए चेहरों पर मुहर लगाई है।

देहरादून महानगर अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ अग्रवाल, पछवादून जिला अध्यक्ष मीता सिंह, नैनीताल से प्रताप सिंह बिष्ट, चंपावत से गोविंद सामंत, परवादून से राजेंद्र तड़ियाल, कोटद्वार से गौरव नौटियाल, उत्तरकाशी से नागेंद्र चौहान, पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी, अल्मोड़ा से महेश नयाल, बागेश्वर से बसंती देव, टिहरी से उदय रावत, पौड़ी से कमल किशोर, रुद्रप्रयाग से भारत भूषण भट्ट, चमोली से गजपाल बर्थवाल, रुद्रपुर से कमल जिंदल, रुड़की से डॉक्टर मधु, काशीपुर से मनोज पाल,और हरिद्वार से आशुतोष शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है।
इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली ने कहा है कि पार्टी युवाओं को मध्य नजर रखते हुए नए चेहरों को तवज्जो दे रही है, ताकि आगामी के 20 25 वर्षों के लिए एक अच्छी टीम खड़ी हो सके। बता दे कि भाजपा ने पहले मंडल अध्यक्षों की घोषणा की इसके बाद आज जिला अध्यक्षों के नाम पर मुहर लगी है और अब जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष का भी चयन होना है।