उत्तर प्रदेश l पीलीभीत के बीसलपुर इलाके में RDSS योजना के तहत डाली जा रही नई बिजली लाइन को लेकर बिजली विभाग औऱ पूर्व विधायक के बीच विवाद हो गया।जिसके बाद गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने इलाके की बिजली काट दी। जिससे 300 घरों की बिजली गुल हो गई,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया है जिसके बाद बिजली की सप्लाई को चालू किया गया है,

पूरा मामला कोतवाली बीसलपुर इलाके के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद का है। दरअसल बिजली विभाग द्वारा बिजली की बंच केवल डालने का कार्य चल रहा था जिसको लेकर पहले ही खंबे लगा दिए गए थे। ज़ब केवल पूर्व विधायक बिहारी लाल के बेटे पप्पू के घर तक पहुंची तो पप्पू औऱ उनके बेटे रोमिल ने इसका विरोध जताया औऱ उनके घर के पास लगे खंभे को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की इसको लेकर बिजली कर्मचारी और पूर्व विधायक के बेटे के बीच कई घंटे तक बहस चलती रही,
इससे करीब 300 उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने पप्पू पर बिजली लाइन डालने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुनः बिजली के सप्लाई को सुचारु किया गया है। फिलाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।