दुर्ग l दुर्ग के पदमानभपुर थाना क्षेत्र में जैन मंदिर के ठीक पीछे एक मकान में जबरदस्त आग लगा गई,, घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दुर्ग की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुँच गई,, मकान कमला देवांगन नाम की महिला का बताया जा रहा है,, अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंच कर भीषण आग पर जल्द काबू पाया,,


पर तब तक घर पर रखे एक टाटा नेक्सॉन कार और पांच अन्य गाड़ियों सहित लगभग चार एयर कंडीशन जल कर राख हो गए,, आग लगने वाली जगह के करीब आधा दर्जन गैस सिलेंडर रखे हुए थे जिन्हें घर से बाहर निकाला गया,, आग लगने की वजह से घर पर रखे और भी सामान बुरी तरह से जलकर राख हो गए,, फिलहाल पदमानाभपुर पुलिस टीम आग लगने के कारणों की जाँच में जुटी हुई है,,,,
