मैहर l मैहर में सीएम के आदेश के बावजूद अधिकारी की महाकुंभ मार्ग में लापरवाही देखने को मिल रही है.. महाकुंभ मार्ग में लापरवाही बरतने पर कल जिला कलेक्टर मैहर के द्वारा जिला महिला बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था आज फिर एक तस्वीर सामने आई है।

मैहर में सीएम के आदेश के बावजूद अधिकारी की लापरवाही देखने को मिल रही है जिला प्रशासन के द्वारा मैहर में बनाए गए बैरिकेट्स पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है मगर यह ड्यूटी कागजो में की जा रही है बैरिकेडिंग स्थल पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं है बीते कल महाकुंभ मार्ग में ड्यूटी पर नदारत मिले महिला बाल विकास अधिकारी राजेन्द्र बागरे को जिला कलेक्टर ने नोटिस कमाया था इसके बावजूद भी मैहर के अधिकारी सबक लेते नाम नहीं नजर आ रहे हैं ऐसे में जब आज अमरपाटन के पर्सवाही NH 30 बैरिकेडिंग स्थल की एक तसवीर सामने आई है जिसमे कोई भी अधिकारी श्रद्धालुओं की सेवा में मौजूद नहीं था। कल प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के द्वारा रीवा संभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें श्रद्धालुओं के सेवा का विशेष ध्यान रखने के लिये निर्देशित किया गया जिसके बाद जिला कलेक्टर ने कल 10 फरवरी को सभी अधिकारियों और सहायक कर्मचारियों की तैनाती की मगर इस पालन नही हो पा रहा है। इस मामले में जिला कलेक्टर रानी बाटड ने कहा कि सूचना मिली है संबंधित कर्मचारी से पूछा जाएगा।
