मध्य प्रदेश l मैहर में हत्या की अजीबोगरीब वारदात आई सामने, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,घरेलू विबाद और शक बताई जा रही वजह, दोपहर में बंद कमरे में पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट काट कर उतार दिया मौत के बाद,शाम को जब खुला बन्द कमरे का दरवाजा तब मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस।

वाइस ओवर – एमपी के मैहर में पति पत्नी के बीच शक और घरेलू विवाद को लेकर जघन्य वारदात की घटना की सामने आई है इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कम्प मच गया है फिलहाल डीएसपी प्रतिभा शर्मा सहित पुलिस मौके पर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ताला थाना क्षेत्र में रहने वाले वाली कलावती यादव की देर शाम उसके ही कमरे में खून से लतपथ लाश मिली जब परिजनों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके खुलासा कुछ ही घण्टो में हो गया बताया जा रहा है कि मृतिका के उसके पति से शक ओर घरेलू करणो को लेकर विवाद चला आ रहा था .
आज विबाद इतना बढ़ गया कि पति ने बंद कमरे में अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला और पास कमरे में छिप गया हालांकि अरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही आंगे की जांच की जा रही है।