मनेंद्रगढ़ l एमसीबी जिले में मौत के सुरंग में पिछले 1 सालों में 6 मौत हो चुकी है बावजूद इसके ग्रामीण लगातार मौत के सुरंग में घुसकर कोयले का अवैध खनन कर रहे हैं,पिछले दिनो ही कोयला खनन करते समय दो मजदूर की दबकर मौत हो गयी थी बावजूद इसके प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा जिससे ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर सुंरग में घुसते है और चन्द रुपये के लिए जान गवा देते है ।


मुख्य मार्ग से पैदल चलते हुए लगभग 5 किलोमीटर के बाद घने जंगल में सुरंग बना है जहाँ से कोयला खनन करते है। सुरंग में ऑक्सीजन लेवल काफी कम है सुरंग के अंदर कई रास्ते हैं जो अलग अलग दिसा जाते है इसके अंदर सुबह से ही ग्रामीण पहुँच कर खनन शुरू करते है और देर रात तक खनन किया जाता है। वन विभाग , खनिज विभाग , स्थनीय प्रशासन, ग्राम पंचायत सभी के नजर में है यह खनन बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।

