हरिद्वार l कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हरिद्वार में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बॉर्डर से लेकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों तक पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान जारी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत सूचना दें। अफवाहों से बचें, सतर्क रहें क्योंकि हरिद्वार अब अलर्ट मोड पर है और हर संदिग्ध अब पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाएगा।
