कई वर्षों से कीचड़ एवं गंदे रास्ते से चलने को मजबूर है ग्रामीणवासी। वर्तमान सरपंच का वादा भी हुआ हवा हवाई- ग्रामीण
जवा l रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सितलहा में हजारों वर्ष पूर्व से बिराजमान मां शीतला माता का प्राचीन मंदिर है जो तराई क्षेत्र के साथ साथ पूरे विन्ध्य के लिए आस्था का केंद्र है जहा पर नवरात्रि के अवसर पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने आते है। लेकिन रास्ते मे कीचड़ और गंदगी होने से लोगो का निकलना दूभर हो जाता है।

जिसके लिए समाजसेवी महेंद्र कुमार दीक्षित ने कई वर्षों से ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत,जवा तहसीलदार और जिला कलेक्टर को कीचड़ एवं गंदगी मुक्त सड़क बनाने का आवेदन दे चुके है। लेकिन सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा आज तक कोई ध्यान नही दिया गया और आज भी ग्रामीण तथा श्रद्धालु इस गंदगीनुमा रास्ते से निकलने को मजबूर है।

जिसे लेकर आज समाजसेवियों सहित कई ग्रामीणों ने तहसीलदार जवा को आवेदन देकर सड़क निर्माण एवं नाली बनाने की मांग की है। ताकि लोगो का आवागमन आसान हो सके।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि कई वर्षों से निर्माण एजेन्सियों द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण वास्ते लाखो रूपये का गवन किया जा चुका है, पेपर पर नाली एवं सड़क का कई बार निर्माण कार्य कर राशि को हजम कर चुके है और इस समय भी रोड एवं नाली निर्माण के नाम पर में लीपापोती किया जा रहा है साथ ही उन्होंने वर्तमान सरपंच पर वादा खिलाफी का आरोप लगाए है। तथा
उन्होंने कहा कि यदि 5 दिवस के अंदर निर्माण कार्य नही किया गया
तो जनमानस की भावना को लेकर दिनॉक 30/03/2025 से तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनसन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।