भोपाल l विधायक सचिन यादव एवं प्रताप ग्रेवाल ने लिखा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव विधानसभा को पत्र
विधानसभा की कार्यवाही को लाइव प्रसारण करने की मांग उठाई
महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे अन्य राज्यों ने पहले से ही अपनी विधानसभाओं की कार्यवाही का लाइव प्रसारण शुरू कर दिया है

मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) करने की जनहितैषी मांग मेरे एवं साथी विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा की गई है ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हम अपील करते हैं कि विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शासन में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से शीघ्र सुनिश्चित किया जाए ।
मुझे उम्मीद है कि आगामी 10 मार्च से प्रारंभ होने वाले आगामी विधानसभा सत्र की कार्यवाही का सार्वजनिक प्रसारण सरकार द्वारा जनहित में किया जाएगा ।


