बीजापुर l छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल की रात्रि को जिला बीजापुर के थाना गंगालूर से डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान दिनांक 02.04.2024 को प्रातः लगभग 06:00 बजे ग्राम लेंड्रा के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 04 माओवादी का शव एवं 01 LMG आटोमेटिक हथियार/BGL launchers & हथियार बरामद किये है। सर्चिंग जारी है। अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।