मध्यप्रदेश l मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ब्लैक-टी पीने के बाद एक ही परिवार के छह सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान तीन साल की मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है।

घटना का विवरण
यह मामला रावटी थाना क्षेत्र के पीपलीवाड़ा गांव का है। बुधवार को 60 वर्षीय बेरमबाई सिंघाड़ ने घर में काली चाय बनाई और परिवार के सदस्यों को पिलाई। चाय पीने के बाद बेरमबाई, उनके पति जीवला सिंघाड़ (60), पोती प्रियंका (3), पोती पीना (17), बहू मेमूड़ी बाई (30) और देवर हुरजी सिंघाड़ (55) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को चक्कर आने लगे और उल्टी-दस्त शुरू हो गए।

गंभीर हालत में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान तीन साल की प्रियंका की मौत हो गई, जबकि बाकी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
